बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होने वाली है जो इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। वें सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज़ 27,000 इंटरनेशनल रन के रिकॉर्ड से मात्र 35 रन ही दूर है।
उन्होंने अभी तक अपने करियर में 534 मुकाबलों में 26,965 रन बनाए है। वें 35 रन और बनाकार एक उच्चतम श्रेणी में शामिल हो सकते है जिसमे सिर्फ 3 ही खिलाड़ी शामिल है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), कुमार संगकारा (28,016) और रिक्की पॉन्टिंग (27,483 रन) शामिल है।
ये रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है जहां उन्होंने ये मुकाम 623 पारियों में हासिल किया था। वहीं विराट कोहली ने अभी तक 593 ही पारियां खेली है और उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काफी अच्छा मौक़ा है।
Virat Kohli के नाम हो सकता है वनडे और टेस्ट दोनों में 30 शतको का रिकॉर्ड:
विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शरूआत की थी और उन्होंने अभी तक 114 मुकाबलों में 8871 रन बनाए है। वें 9000 टेस्ट रन के रिकॉर्ड के बभी करीब पहुँच रहे है। इस से पहले भारत के लिए टेस्ट टेस्ट में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने 9000 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वहीं इस टेस्ट मुकाबले में अगर विराट कोहली एक शतक लगाते है तो वें दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 30 शतक हो। इस से पहले ये कारनामा रिक्की पॉन्टिंग और सचिन तेंदुलकर ने किया है। हालांकि विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं है जहाँ चेन्नई टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। इस पहले मुकाबल में उन्होंने 6 और 17 रनों की पारी खेली थी।