भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई मौके पर भारत के लिए मैच विनिंग पारियां खेली हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए विराट कोहली ने जो फाइनल मुकाबले में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, उसके बाद उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी और उन्होंने उसके बाद टी-20 इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया।

लेकिन अब फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अगले साल जो भारत को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।

Virat Kohli खेलेंगे 2026 का वर्ल्ड कप

Virat Kohli

मौजूदा समय में आईपीएल में विराट कोहली ने अपने बल्ले से जिस तरह कहर मचाया है, उनके फैंस इस बात का काफी अफसोस कर रहे हैं कि कोहली ने शायद टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी, क्योंकि अभी भी वह कुछ सालों तक इस फॉर्मेट में तहलका मचा सकते थे। विराट कोहली (Virat Kohli) को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए था।

आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान सुरेश रैना ने कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर यह भी कह दिया कि उन्हें 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए था क्योंकि आईपीएल से पहले चैंपियन ट्रॉफी में भी कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अभी भी उनके अंदर भारत के लिए बड़े से बड़े रिकॉर्ड बनाने की क्षमता नजर आती है। आपको बता दे कि इस सीजन विराट कोहली ने अभी तक आरसीबी के लिए 9 मैंचो में 392 रन बनाए हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर है।

ऐसा रहा टी-20 इंटरनेशनल करियर

भले ही टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय नजर आते हैं लेकिन आईपीएल में उनका गजब का खेल देखकर हर कोई हैरान है। विराट कोहली की अगर टी-20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 125 मैच खेलते हुए इस फॉर्मेट में 4188 रन बनाने का काम किया है।

इसमें कोहली के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है। यह स्पष्ट रूप से झलकता है कि अगर विराट कोहली अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नजर आते हैं तो भारत को इस खिलाड़ी की मौजूदगी में काफी मजबूती मिलती।

Read Also: LSG Playing 11: निकोलस पूरन और आवेश खान होंगे बाहर? मुंबई के खिलाफ ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग 11

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।