Virat Kohli Retirement: कुछ ही महीनों के बाद विराट कोहली की उम्र (Virat Kohli Age) 37 साल हो जाएगी। बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनपर रिटायरमेंट का दबाव भी बढ़ता जा रहा था, लेकिन वो तो भला हो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का, जिसमें विराट ने दोबारा बढ़िया लय पकड़ते हुए 218 रन बनाए थे। अब विराट ने अपनी रिटायरमेंट पर खुद बयान दे डाला है।

Virat Kohli Retirement: रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट कोहली

न्यूज एजेंसी PTI अनुसार Virat Kohli ने कहा कि, "मैंने वाकई में नहीं सोचा है कि मुझे रिटायरमेंट के बाद क्या करना है। मैंने हाल ही में अपने एक टीम के साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला जो मैंने कहा है। मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट खूब ट्रोल हो रहे थे और उनकी बेकार फॉर्म को निरंतर आलोचकों ने घेरा हुआ था। इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन निकले थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के 2 मैचों में विराट सिर्फ 57 रन बना पाए थे।

Virat Kohli Retirement: शायद ऑस्ट्रेलिया में दोबारा नहीं खेल पाएंगे

जैसा कि हमने आपको बताया कि Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में खराब बल्लेबाजी के संबंध में उन्होंने कहा, "मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा। इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास को उठाकर देखें तो Virat Kohli सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने इस सीरीज के इतिहास में 9 शतक और पांच हाफ-सेंचुरी समेत 51 पारियों में 2,169 रन बनाए हैं।

ओलंपिक्स पर भी दिया बड़ा बयान

2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी होने वाली है, वह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मगर विराट टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने ओलंपिक्स के संबंध में कहा, "अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंच जाता है तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा"

Read More Here:

Ben Stokes नहीं ये धाकड़ क्रिकेटर बनेगा इंग्लैंड का नया कप्तान, जोस बटलर को कर सकता है रिप्लेस? बयान सुनकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025 के लिए RCB कैंप में विराट कोहली की हुई एंट्री, बेंगलुरु का पोस्टर हुआ वायरल