PBKS vs RCB, Virat Kohli, Most Fours in IPL: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराया। आरसीबी की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। उन्होंने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरी ओवर फाफ डूप्लेसिस ने 56 गेंदों पर 84 रन जड़े। फाफ (इम्पैक्ट प्लेयर) भले ही बल्लेबाजी करने उतरे हों पर आज के मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की। वह आईपीएल में पूरे 556 दिन बार कैप्टेंसी कर रहे थे। इस दौरान किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
सबसे ज्यादा 30+ स्कोर
इसके साथ ही विराट कोहली के बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में 6500 रन पूरे हो गए हैं। वह इंडियंन प्रीमियर लीग में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 100 बार 30 प्लस स्कोर बनाया हो। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं।
IPL में 30+ स्कोर
- विराट कोहली: 100
- शिखर धवन: 91
- डेविड वॉर्न: 90
- रोहित शर्मा: 85
आईपीएल में 600 चौके
पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली और फाफ के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दिलाई। विराट कोहली ने मैच में 2 चौके लगाते ही आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे किए। आईपीएल में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 730 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 603 चौके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 592 चौके लगाए हैं।
IPL 2023 में विराट कोहली
82* रन (49) बनाम मुंबई
21 रन (18) बनाम कोलकाता
61 रन (44) बनाम लखनऊ
50 रन (34) बनाम दिल्ली
6 रन (4) बनाम चेन्नई
59 रन (47) बनाम पंजाब
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: Virat Kohli की कप्तानी में जीती आरसीबी, पंजाब को 24 रन से हराया
ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ने उठाए Arjun Tendulkar की गेंदबाजी पर सवाल, कड़ी आलोचना भी की