Virat Kohli Total Runs While Chasing: विराट कोहली को ऐसे ही चेज मास्टर नहीं कहा जाता। उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में चेज करते हुए 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में की है। वो ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं, इससे पहले केवल सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए थे।
चेज मास्टर Virat Kohli
Virat Kohli चेज करते हुए 8 हजार रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने चेज करते हुए अपने 159वें ODI मैच में 8,000 रन पूरे किए हैं। इन 159 मैचों में उन्होंने 40 फिफ्टी और 28 सेंचुरी लगाई हैं। Virat Kohli का चेज करते वक्त औसत भी कमाल का है क्योंकि वनडे क्रिकेट में वो चेज करते हुए 64 के औसत से खेलते हैं। वहीं कुल मैचों की बात करें तो विराट ने यह उपलब्धि अपने वनडे करियर के 301वें मैच में हासिल की है।
चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने चेज करते हुए 232 पारियों में 8,720 रन बनाए थे। इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जो चेजिंग करते हुए अब तक 6,115 रन बना चुके हैं। टॉप-3 में 3 भारतीय बल्लेबाजों का होना ही सबूत है कि भारत में नए-नए चेज मास्टर पैदा होते रहे हैं।
- सचिन तेंदुलकर - 8,720 रन
- विराट कोहली - 8,000+ रन
- रोहित शर्मा - 6,115 रन
- सनथ जयसूर्या - 5,742 रन
- जैक्स कैलिस - 5,575 रन
पहले ही तोड़ चुके हैं चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं। कोहली के नाम अभी चेज करते हुए 43 सेंचुरी हैं, उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 35 शतक लगाए थे। क्रिस गेल और रोहित शर्मा के नाम चेज करते हुए 23 शतक हैं।
Read More Here:
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को नहीं खली Jasprit Bumrah की कमी, आंकड़ों ने कर दी तस्दीक