रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का IPL 2023 के 60वें मैच में मुक़ाबला हुआ। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान पर उतरते ही एक नया इतिहास रच दिया। इस मैच में उतरते ही कोहली ने वो कारनामा कर दिखाया, जो धोनी या रोहित ही नहीं, बल्कि दुनिया का कोई और खिलाड़ी नहीं कर सका है।
ये भी पढ़ेंः "अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद मर जाता", Mohammed Siraj ने किया चौंकाने वाला खुलासा
विराट ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कोहली ने इस मैच में उतर कर आरसीबी के लिए अपना 250वां मैच खेला। इसी के साथ ही वो टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने RCB के लिए IPL में 235 मैच और चैंपियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट आईपीएल की शुरुआत (2008) से ही अब तक लगातार RCB की टीम का हिस्सा रहे हैं।
विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 235 मैचों में 129.29 की स्ट्राइक रेट और 36.40 की औसत के साथ कुल 7062 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी वो RCB के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः बैसाखी से सहारे चलते नजर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
इस लिस्ट में धोनी भी हैं शामिल
इस एलीट लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दूसरे स्थान पर हैं। 2008 से ही खेलने के बावजूद उनके इस लिस्ट में पिछड़ने की वजह बीच में सीएसके पर लगा बैन है, जिसके कारण उनका अपनी पसंदीदा से नाता टूट गया था। माही ने CSK के लिए अब तक कुल 240 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में फैंस ने क्रिकेट को किया शर्मसार, LSG के खिलाड़ी पर फेंके नट और बोल्ट
इनके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नार्टिंघमशायर के लिए खेलने वाले समित पटेल हैं, जिन्होंने अपनी टीम नार्टिंघमशायर के लिए कुल 220 मैच खेले हैं। तो वहीं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर कीरोन पोलार्ड आते हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 211 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में इसलिए नहीं हैं, क्योंकि शुरुआती सालों में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे, तब वो डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेला करते थे।