Virat Kohli Creates History Fastest 14000 Runs in ODI Cricket History IND vs PAK Champions Trophy: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs PAK Champions Trophy) के मैच में की है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने 13,985 रन बना लिए थे और उन्हें 14 हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए केवल 15 रनों की जरूरत थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तब बैटिंग करने आए, जब कप्तान रोहित शर्मा 31 के स्कोर पर आउट हो गए थे। विराट अब दुनिया में 14 हजार वनडे रन पूरे करने वाले केवल तीसरे क्रिकेट बन गए हैं। उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही ऐसा कर पाए थे।

Virat Kohli Creates History Fastest 14000 Runs in ODI Cricket History IND vs PAK Champions Trophy

विराट कोहली ने 287 पारियों में 14 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है, इसी के साथ वो सबसे जल्दी इस मुकाम को हासिल करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि प्राप्त की थी। वहीं श्रीलंकाई दिग्गज संगाकारा ने 378 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट ने 14 हजार रन केवल 287 पारियों में ही पूरे कर लिए हैं।

  • विराट कोहली - 287 पारी
  • सचिन तेंदुलकर - 350 पारी
  • कुमार संगा कारा - 378 पारी

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 14,000 रन पूरे किए हैं। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 18,426 रन बनाए थे। वहीं कुमार संगाकारा के नाम 14,234 रन बनाए थे। विराट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ही वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

  • सचिन तेंदुलकर - 18,426 रन
  • कुमार संगाकारा - 14,234 रन
  • विराट कोहली - 14,000+ रन

Read More Here:

शाहीन अफरीदी ने फिर बनाया Rohit Sharma को अपना शिकार, घातक यॉर्कर पर किया चारों खाने चित, भारतीय खेमे में चिंता की लहर

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इंजरी के बावजूद खेले Mohammed Shami, टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती? बुरी तरह हुए फ्लॉप

IND vs PAK: विराट कोहली ने छुए दिल, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान नसीम शाह के जूते के फीते बांधे

IND vs PAK: रोहित शर्मा एलीट क्लब में शामिल हुए, बतौर ओपनर 9000 वनडे रन पूरे किए