लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलने जा रहे हैं। इस मैच के लिए वह इन दिनों अपने शहर दिल्ली में हैं, जहां उनकी मुलाकात अपने पुराने दोस्त शावेज खान से हुई। शावेज, जो कभी दिल्ली की टीम के लिए खेले थे, अब एक स्पोर्ट्स शॉप चलाते हैं। वह अपने 8 साल के बेटे को लेकर विराट से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात में बच्चे ने कोहली से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है।

दोस्त के बेटे ने विराट से पूछा अहम सवाल

शावेज खान के बेटे ने विराट कोहली से सीधा सवाल किया, "इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा?" यह सवाल सिर्फ उस बच्चे का नहीं, बल्कि देशभर के हजारों क्रिकेट के सपने देखने वाले बच्चों का है। विराट ने इस सवाल का जवाब बेहद सटीक तरीके से दिया।

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए तीन अहम बातें बताईं

1. कड़ी मेहनत

विराट ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। जितना ज्यादा अभ्यास और मेहनत करोगे, उतना ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

2. नियमित प्रैक्टिस

उन्होंने बताया कि अभ्यास के लिए किसी को बोलने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। खुद से तय करो कि रोज कितनी मेहनत करनी है और उसे बढ़ाते जाओ। अगर कोई एक घंटे अभ्यास करता है, तो खुद को दो घंटे देने की आदत डालो।

3. अपना बेंचमार्क तय करो

विराट ने बच्चे को सलाह दी कि खुद के लिए ऊंचे लक्ष्य तय करो। अगर कोई 50 रन बनाता है, तो कोशिश करो कि तुम 100 बनाओ। कोई 100 बनाता है, तो तुम्हारा टारगेट 200 होना चाहिए। इससे टीम इंडिया तक पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है।

2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच

विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2012 में खेला था। उस मैच में वह ज्यादा प्रभावी नहीं रहे थे। पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। अब 13 साल बाद जब वह रणजी क्रिकेट में लौट रहे हैं, तो सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर रहेंगी।

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!