Virat Kohli Rejected 300 Crore Offer: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच सामने आई एक खबर में बताया गया था कि कोहली ने खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। प्यूमा और कोहली के बीच 8 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कोहली को 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
Virat Kohli ने ठुकराया 300 करोड़ रुपये का ऑफर
बता दें कि किंग कोहली ने 2017 में प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये में 8 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था। 2025 में यह कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया। कोहली ने कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्यूमा की तरफ से कोहली को अगले 8 सालों के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑफ दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
Virat Kohli ने क्यों आगे नहीं बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, कोहली अब दूसरी कंपनी एजिलिटास के साथ काम करने जा रहे हैं। किंग कोहली इस कंपनी के को-फाउंडर भी हैं। इसके अलावा कोहली अपने ब्रांड one8 commune को वैश्विक स्तर पर ले जाने का विचार कर रहे हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते कोहली ने प्यूमा के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाया।
आईपीएल 2025 में कोहली
किंग कोहली अब तक आईपीएल 2025 में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। उन्होंने सीजन में पांच मैच खेल लिए हैं, जिनकी 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 46.50 की औसत और 145.31 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 67 रनों का रहा है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।