Virat Kohli Dropped Simple Catch: आईपीएल 2025 के 28वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में राजस्थान पहले बैटिंग और आरसीबी फील्डिंग के लिए मैदान पर है। आरसीबी के मैच के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी खिलाड़ी से कैच छूटने पर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में नजर आते हैं। लेकिन, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुद विराट कोहली ने बहुत अहम और सिंपल कैच टपका दिया।

Virat Kohli ने टपकाया सिंपल कैच

राजस्थान की पारी के दौरान 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर Virat Kohli ने ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ा। आरसीबी के लिए ओवर फेंक रहे स्पिनर सुयश शर्मा ने जुरेल को गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला।

कोहली लॉन्ग ऑफ पर ही मौजूद थे। गेंद को अपनी ओर आता देख कोहली कैच के लिए तैयार हुए, लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर निकल गई। कोहली को अक्सर शानदार कैच लपकते हुए देखा जाता है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोहली के हाथ से सिंपल कैच निकल जाए।

जुरेल ने खेली अहम पारी

नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए छोटी लेकिन अहम पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35* रन बनाए।

राजस्थान ने बनाए 173 रनों का टोटल

बता दें कि मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 173/4 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल टीम के लिए दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Read more:

IPL 2025 में अब तक कैसा रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन? जानें हिट हुए राजस्थान के कप्तान या फिर अब बल्ले में लगी जंग?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।