Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर वही पुरानी कहानी दोहराई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी की तरह एक बार फिर विराट (Virat Kohli) का शिकार किया। कोहली के एक और फ्लॉप शो के चलते सोशल मीडिया पर फैंस काफी बवाल मचा रहे हैं। एक्स पर यूजर्स ने कैसे रिएक्शन दिए हैं, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

Virat Kohli सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रोल

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये 36 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा परफॉर्म कर पाने में विफल रहे। दाएं हाथ के बैटर 12 गेंदों का सामना करके 6 रनों का ही योगदान दे सके। उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है।

फैंस इसपर कोहली को काफी बुरा भला कह रहे हैं। दरअसल इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से कुछ यूजर्स का रिएक्शन लेकर आए हैं। कुछ लोगों ने विराट को संन्यास लेने की नसीहत दी। वहीं कुछ यूजर्स का मानना था कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में जाएं और अच्छा परफॉर्म करके दुबारा भारतीय टीम में वापसी करें।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"

IND vs AUS 5th Test Match: Rishabh Pant की जुझारू पारी हुई समाप्त, नीतीश रेड्डी ने गोल्डन डक पर गवाया अपना विकेट!

सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर

Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही