Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी। हालांकि बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। ऐसे में विराट के पास मंच तैयार था, जहां वह कुछ समय लेकर अपनी इनिंग को संवार सकते थे। कोहली अपने और टीम के खाते में महज 22 रन ही जोड़ सके। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी बल्लेबाज पर चर्चा करने वाले हैं।
Virat Kohli बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
विराट कोहली का खराब फॉर्म बरकरार है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के विरुद्ध मुकाबले में दाएं हाथ के बैटर एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। बता दें कि 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 10 गेंदों पर अपना खाता खोला। दूसरे छोड़ पर खड़े शुभमन गिल उनकी तुलना में काफी सहज नजर आए। कोहली ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 22 रन बनाए।
उनकी पारी में महज एक चौका शामिल था। वहीं विराट के स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने 57.89 की दर से रन बनाए। बांग्लादेश के स्पिनर रिषाद होसैन ने टीम इंडिया के सुपरस्टार का विकेट चटकाया। उनकी चौथी स्टंप की गेंद को विराट कोहली ने कट करने का प्रयास किया। हालांकि गेंद प्वॉइंट और गली के बीच में खड़े सौम्य सरकार के पास चली गई।
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की और बड़ी आसानी के साथ इस कैच को पूरा किया। भारत ने 112 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवया। मैदान से बाहर जाते हुए कोहली खुद से बेहद निराश नजर आए। उनका सिर झुका हुआ था।
Read More Here:
IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!
MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें
IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!