IPL 2025 Virat Kohli On RCB Captain Rajat Patidar Unbox Event: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अंदर कप्तान के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिला। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तान बनाया है। अब 18वें सीजन की शुरुआत से पहले RCB के अनबॉक्स इवेंट में रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। किंग कोहली ने अपने नए कप्तान को लेकर क्या कुछ कहा।

Rajat Patidar के बारे में क्या बोले विराट कोहली

आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में किंग कोहली ने रजत की तारीफ करते हुए कहा, "यह वो (रजत पाटीदार) है जो अब आएगा। वो आपको लंबे वक्त तक लीड करेगा।"

कोहली ने आगे कहा, "इसलिए उन्हें ढेर सारा प्यार दीजिए जो आप दे सकते हैं। वह शानदार टैलेंट है। हमने देखा है कि वह शानदार खिलाड़ी है। वो शानदार फ्रेंचाइजी के लिए शानदार काम करेगा और टीम को आगे लेकर जाएगा। उसके पास वो सबकुछ है जो जरूरत है।"

आरसीबी की पहले खिताब पर नजर

हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी की नजर आईपीएल का पहला खिताब जीतने पर होगी। बता दें कि अब तक पूरे हो चुके 17 सीजन में आरसीबी की पुरुष टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है। इस बार टीम नए कप्तान के साथ पहले खिताब की तरफ देखना चाहेगी।

2021 से आरसीबी का हिस्सा हैं Rajat Patidar

गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने 2021 में आरसीबी की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था। 2021 में पाटीदार को आरसीबी में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। इसके बाद से वह लगातार फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। पाटीदार ने टीम के लिए पिछले सीजन कमाल की बैटिंग करते हुए 13 पारियों में 30.38 की औसत और 177.13 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे।

वहीं पाटीदार ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 27 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 34.73 की औसत और 158.84 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बना लिए हैं।

Read more:

IPL 2025 से पहले BCCI ने बुलाई बड़ी मीटिंग, सभी फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे शामिल; जानें पूरा माजरा