Table of Contents
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। इस सीजन अभी तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने कुल 4 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्होंने 3 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। वहीं इसी बीच विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के कप्तान Shreyas Iyer को लेकर बयान दिया हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
Shreyas Iyer का अच्छा प्रदर्शन जारी:
पंजाब किंग्स के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे Shreyas Iyer काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर भी वें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली ने क्या कहा:
Shreyas Iyer को लेकर विराट कोहली ने कहा “हमने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली और अगर श्रेयस जिम्मेदारी ले रहे हैं तो फिर वह प्रभारी है. ये तब अहंकार से बाहर नहीं था और अभी भी ये अहंकार से बाहर नहीं है। अगर उस समय मैं प्रवाह में हूं, तो मैं पहल करूंगा. अगर कोई अलग भूमिका निभा रहा है, तो वह पहल करेगा।
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
इस सीजन श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे है और उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने पहले ही मुकाबले में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी एक मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा था। वें बेहद अच्छे फॉर्म में है और जहाँ पिछले सीजन केकेआर को विजेता बनाने के बाद वें इस बार पंजाब किंग्स को पहला खिताब दिलवा सकते हैं।
वहीं अगर बात की जाए विराट कोहली के बारे में तो वें इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने काफी अच्छा खेल दिखाया है जहाँ विराट कोहली उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वें भी आरसीबी को पहला खिताब जीतवाने का प्रयास करने वाले हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।