विराट कोहली की खराब फॉर्म का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है। घरेलू टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला खामोश नजर आया। केवल बैटिंग ही नहीं, कोहली फील्डिंग में भी अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। पिछले दो वर्षों में उन्होंने कई अहम कैच छोड़े हैं, जिससे उनकी फील्डिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं।
कैच छोड़ने में शीर्ष पर कोहली
2022 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कैच छोड़ने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड सबसे खराब है। उन्होंने 26 मौकों में 9 कैच छोड़े हैं, जिससे उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 34.61% है। यह आंकड़ा उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर रखता है।
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 27 मौकों में 9 कैच छोड़े और उनका प्रतिशत 33.33 है। दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन और पाकिस्तान के बाबर आजम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
2022 से टेस्ट में कैच छोड़ने का प्रतिशत (कम से कम 20 मौके)
1. विराट कोहली: 9 कैच छोड़े, 26 मौके (34.61%)
2. डेविड वॉर्नर: 9 कैच छोड़े, 27 मौके (33.33%)
3. कीगन पीटरसन: 7 कैच छोड़े, 21 मौके (33.33%)
4. बाबर आजम: 8 कैच छोड़े, 25 मौके (32%)
5. जैक क्रॉली: 19 कैच छोड़े, 60 मौके (31.67%)
पर्थ टेस्ट में बल्ले से भी नाकाम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पर्थ में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पूरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। कोहली ने 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए।
विराट कोहली का यह दौर सवाल खड़े करता है, जहां न सिर्फ उनका बल्ला खामोश है, बल्कि फील्डिंग में भी उनकी धार फीकी पड़ती दिख रही है। क्या वह जल्द ही वापसी कर पाएंगे? क्रिकेट प्रशंसक उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन