बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले चोटिल हुए Virat Kohli, भारत को लग सकता है बड़ा झटका!

Virat Kohli: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है कि विराट कोहली के चोटिल होने की संभावना ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। विराट कोहली को स्कैन के लिए के जाया गया।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli Practise

Virat Kohli Practise

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है कि विराट कोहली के चोटिल होने की संभावना ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह बचा है, और इस समय कोहली की चोट को लेकर उठे सवाल टीम पर मानसिक दबाव डाल सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली चोटिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक चोट के पीछे का कारण साफ नहीं हुआ है। पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।  

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, कोहली को गुरुवार को कुछ स्कैन करवाने पड़े। हालांकि, इसकी वजह सार्वजनिक नहीं की गई है। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को सिम्यूलेशन मैच में कोहली ने भाग लिया और 15 रन बनाए। इसी मैच में, हालांकि, केएल राहुल को चोट का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी के दौरान गेंद उनकी कोहनी पर लगी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए।  

Virat Kohli से उम्मीदें और दबाव

भारतीय टीम वाका स्टेडियम में बुधवार से अभ्यास कर रही है। कोहली की बात करें तो हाल के टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि पिछले पांच सालों में कोहली ने सिर्फ दो टेस्ट शतक लगाए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। उनका आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी छह पारियों में मात्र 93 रन की पारी ने आलोचनाओं को और तेज कर दिया है।

विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस पांच मैचों की सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने होंगे। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 42 पारियों में 1,979 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीरीज में उनका योगदान भारतीय टीम की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। 

READ MORE HERE :

IND vs SA 4th T20 Predicted Playing 11: चौथे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 4th T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा मैच? ये रही पूरी जानकारी!

IND vs SA 4th T20 Match: चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पिच रिपोर्ट!

Border Gavaskar Trophy के इतिहास का वो दिन, जब दोहरा शतक लगाकर भी Gautam Gambhir को झेलना पड़ा था एक मैच का बैन

Latest Stories