Virat Kohli Injury Update: विराट कोहली को बीते बुधवार गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उंगली में चोट आ गई थी। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Head Coach) एंडी फ्लावर ने कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट डीईया है। उनका कहना है कि कोहली ठीक और स्वस्थ हैं।

बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने Virat Kohli की चोट पर अपडेट देते हुए बताया, "विराट ठीक हैं, स्वस्थ हैं और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। बताते चलें कि 2 अप्रैल को खेले गए इस मैच में गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से रौंद डाला था।

Virat Kohli को कैसे लगी चोट?

विराट कोहली को यह चोट फील्डिंग करते समय लगी थी। दरअसल गुजरात टाइटंस की पारी के 12वें ओवर में साई सुदर्शन ने स्वीप शॉट लगाया था। गेंद विराट की ओर जा रही थी, लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई थी। बॉल लगने के बाद विराट को दर्द से कराहते हुए देखा गया था, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए मैदान पर भी आया था।

साफतौर पर देखा जा सकता था कि Virat Kohli दर्द से जूझ रहे हैं, इसके बाद भी उन्होंने फील्डिंग जारी रखी थी। बताते चलें कि इस मैच में विराट मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, उन्हें अरशद खान ने आउट किया था।

जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई थी RCB

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 2 जीत दर्ज कर ली थीं। मगर गुजरात के खिलाफ मैच में RCB के बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते नजर आए। लियाम लिविंगसन ने 54 रन और जीतेश शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया था। वहीं अंत में टिम डेविड ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेल बेंगलुरु को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। Virat Kohli समेत कई बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।

जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल तो बड़ा स्कोर तो नहीं बना पाए, जो केवल14 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर साई सुदर्शन ने 49 रन और सबसे ज्यादा कहर जोस बटलर ने बरपाया, जिनके बल्ले से 39 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी निकली थी।

Read More Here:

खराब प्रदर्शन से जूझ रही CSK ने 17 साल के धुरंधर को बुलाया, रणजी में लगाया था रनों का अंबार, अब चेन्नई को दिला सकता है प्लेऑफ का टिकट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।