सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया, जहां मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आपसे में भिड़ गए। मैदान पर दोनों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली। सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई के कई वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। मैच में आरसीबी ने लखनऊ को लो स्कोरिंग मुकाबले में 18 रन से धूल चटाई।
ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच क्या हुई बात? Suresh Raina ने किया खुलासा
सामने आया कोहली का रिएक्शन
कोहली और गंभीर की लड़ाई के बाद बीसीसीआई ने भी सख्ती दिखाई और दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया। इस पूरे विवाद के बाद विराट कोहली (Virat Kohli Insta Story) का रिएक्शन सामने आया है। पूर्व आरसीबी कैप्टन ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा,
''हम जो कुछ सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ देखते हैं वह एक परिप्रेक्ष्य है, सच्चाई नहीं।''
Instagram story of Virat Kohli. pic.twitter.com/nQv3yKwEXF
पुरानी है लड़ाई
विराट और गंभीर के रिश्ते मैदान पर कभी भी अच्छे नहीं रहे। आईपीएल 2013 के दौरान भी यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर ही आपस में भिड़ गए थे। उस समय गौतम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली आरसीबी की कमान संभाल रहे थे।
हाल ही में जब एम चिन्नास्वामी में बैंगलोर और लखनऊ के बीच हाई-स्कोरिंग मैच खेला गया था, तब लखनऊ ने आरसीबी को आखिरी गेंद पर बड़े ही रोमांचक अंदाज में मात दी थी। इस मैच के बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी के क्राउड को मुंह पर उंगली रख चुप रहने का इशारा किया था। कोहली का भी इकाना स्टेडियम में यही बर्ताव देखने को मिला।
नवीन पर भी गिरी गाज
गौतम गंभीर से उलझने से पहले विराट कोहली को लाइव मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ भी बहस करते देखा गया था। मैच के बाद भी जब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब भी दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
कोहली और गंभीर के अलावा नवीन-उल-हक भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है। नवीन की भी जुर्माने के तौर पर 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई है।
ये भी पढ़ें- रातों-रात लिया गया एक्शन... कोहली-गंभीर को BCCI ने सुनाई कड़ी सजा, नवीन-उल-हक पर लगा जुर्माना
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला