Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohliआज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली ने अपने करियर के दौर में कई बेहतरीन पारियाँ खेली हैं और कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Birthday

Listen to this article
00:00 / 00:00

Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर यानी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली ने अपने करियर के दौरान उन ऊंचाइयों को हासिल किया है, जो शायद बहुत लोगों के लिए एक सपना बनकर ही रह जाता है। किंग कोहली ने अपने करियर के दौरान कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और कई पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

दिल्ली में जन्में इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआती दौर से यह दिखा दिया था कि वो आने वाले समय में इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। कोहली अपने करियर के अंतिम दौर में है लेकिन अभी भी भारतीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

Virat Kohli ने अपने करियर में हासिल की है अपार सफलता

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है। उन्होंने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एक बेहतरीन पारी खेल कर भारतीय टीम को विश्व कप में जीत दिलाई थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि, इसके बाद से कोहली ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

विराट साल 2011 में विश्व कप जीत का भी हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के विनर रहे हैं। कोहली ने आईसीसी की लगभग सभी ट्रॉफी को अपने नाम किया है और अब वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं। यही नहीं वनडे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 49 शतकों का रिकॉर्ड भी किंग कोहली ने तोड़ दिया है। विराट वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा वे सभी फॉर्मेट में 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है। तो वहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में कुछ ऐसी यादगार  पारियां भी खेली हैं, जिसको कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकता है।

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश