Virat Kohli Matheesha Pathirana Video: विराट कोहली को ऐसे ही नहीं इस पीढ़ी के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता। उन्होंने IPL 2025 के अपने पहले मैच में दमदार फिफ्टी लगाई थी। 28 मार्च को बेंगलुरु का मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ, जिसमें कोहली 30 गेंद में सिर्फ 31 रन बना पाए, लेकिन इस पारी के दौरान उनका मथीशा पाथिराना के साथ बैटल मजेदार साबित हुआ।

CSK vs RCB: Virat Kohli के हेलमेट पर लगी गेंद

यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 11वें ओवर का है, जब मथीशा पाथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद, जिसे Virat Kohli मिस कर बैठे जिससे गेंद उनके हेलमेट से जा टकराई। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब विराट बॉल को मिस कर जाएं। पाथिराना ने यह गेंद 142 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी थी, अच्छी बात यह रही कि विराट को गेंद लगने से कोई गंभीर चोट नहीं आई।

CSK vs RCB: अगली ही गेंद पर जड़ दिया छक्का

मथीशा पाथिराना ने अगली गेंद पर Virat Kohli के खिलाफ एक बार फिर शॉर्ट गेंद की रणनीति अपनाई। विराट इसके लिए पहले से तैयार थे और इस बार उन्होंने दमदार हुक शॉट लगाकर छक्का जड़ दिया। सिक्स लगाने के बाद किंग कोहली के चेहरे पर एग्रेशन भी देखा गया। Virat Kohli पर जैसे पाथिराना की धुनाई करने का भूत सवार हो गया था। सिक्स लगाने के बाद अगली ही गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ दिया था।

CSK vs RCB: बढ़िया फॉर्म में हैं विराट कोहली

Virat Kohli ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की काफी बढ़िया शुरुआत की थी। टूर्नामेंट में RCB का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था, जिसमें विराट ने नाबाद 59 रन की पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने CSK के खिलाफ मैच में भी 31 रन बनाए, लेकिन खराब स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी के कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं।

Read More Here:

एमएस धोनी पर कमेंट करने वाले अंबाती रायडू मैदान पर कर चुके हैं लड़ाई, जानें उनके तीन सबसे बड़े विवाद

Watch: पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लियां, धोनी ने 43 साल की उम्र में 0.12 सेकंड के अंदर कर डाली स्टंपिंग