Virat Kohli Most Single Runs in ODI Cricket: विराट कोहली के पास काबिलियत है कि वो किसी भी क्षण मैच का रुख पलट सकते हैं। दबाव भरे मैच में भी विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीन लेने की विराट को आदत रही है। फॉर्मेट टी20 हो, टेस्ट हो या वनडे, सिंगल और डबल रन लेने का हुनर विराट कोहली को एक महान खिलाड़ी साबित करता है। अब एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसमें विराट अन्य सभी खिलाड़ियों को मात देते हैं।
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सिंगल रन
Virat Kohli वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सिंगल रन भागने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी यह काबिलियत विरोधी टीमों को मैच में टिकने ही नहीं देती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 84 रन की पारी के बाद विराट ने अपने वनडे करियर में 5,870 रन सिंगल रन भागकर लिए हैं। इसका मतलब विराट के वनडे करियर में 41 प्रतिशत रन उन्होंने सिंगल भागकर बनाए हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नहीं बनाए इतने रन, जितने Virat Kohli ने लिए सिंगल
Virat Kohli का यह रिकॉर्ड इसलिए भी महान है क्योंकि विराट ने जितने सिंगल लिए हैं, उतने इंग्लैंड के खिलाड़ी इयान बेल द्वारा बनाए गए रन भी नहीं हैं। इंग्लैंड के लिए इयान बेल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 5,416 रन बनाए थे, लेकिन विराट उनसे ज्यादा यानी 5,870 सिंगल रन भाग चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल रन
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल रन भागने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही है। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जो अपने करियर में 5,503 सिंगल रन भागे थे। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने हैं। वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः भारत के एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं।
- विराट कोहली - 5,870
- कुमार संगाकारा - 5,503
- महेला जयवर्धने - 4,789
- एमएस धोनी - 4,470
- रिकी पोंटिंग - 3,916
Read More Here:
NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इस तरह कायम कर दिया तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड