महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को रिकॉर्ड बुक भी कहा जाता था, इसकी वजह ये थी कि अपने लंबे करियर में ढेरों रिकॉर्ड बनाए। उनके बनाए अधिकांश रिकॉर्डस को तोड़ पाना एक समय असंभव माना जाता था, लेकिन उनमें से कुछ रिकॉर्ड टूट चुके हैं और कई रिकॉर्ड आने वाले समय में टूट सकते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है उनके 49 ओडीआई सेंचुरी का रिकॉर्ड।
टीम इंडिया (Team India) के एक और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस रिकॉर्ड को तोड़ने के नजदीक पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने ओडीआई करियर में कुल 49 शतक लगाए थे, जबकि विराट अब तक 46 शतक लगा चुके हैं। जब एक डॉक्यूमेंट्री में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में विराट से पूछा गया तो वो भावुक हो गए। उन्होंने इस पर ये कहा।
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने की रिकॉर्ड्स की बारिश... 13 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक
विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर रिएक्शन
खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा की इस डॉक्यूमेंट्री में सचिन के ओडीआई सेंचुरी के रिकॉर्ड तोड़ने पर बोलते हुए इस समय IPL 2023 खेल रहे विराट ने कहा "वह मेरे लिए बहुत भावनात्मक क्षण होगा। क्योंकि जिन्हें मैं बचपन से अपना आदर्श मानता हूं, उसी का ही रिकॉर्ड तोड़ूँगा।"
विराट कोहली, युवराज सिंह, मेरीकॉम, सुनील छेत्री, हरमनप्रीत कौर और पैरा-एथलीट अवनि लेखरा के ऊपर खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार के साथ मिलकर 6 पार्ट वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज तैयार की है। इसमें इन खिलाड़ियों के जीवन यात्रा के साथ फिटनेस से जुड़े पहलुओं को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: 'वो कोहली-रोहित जितना बड़ा नाम है', टर्बनेटर ने बांधे Chahal की तारीफों के पुल
खेलों का महत्व समझने पर दिया ज़ोर
इस डॉक्यूमेंट्री में बोलते हुए कोहली ने कहा "खेल आपको जीवन, अनुशासन और योजना के कुछ मूल्य सिखाता है। यह आपके दृष्टिकोण को दर्शाता है, आपको एक अच्छा व्यक्ति बनाता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पेशे में हैं, खेल खेलने का मूल्य बहुत अधिक है।"
ये भी पढ़ें: Sports Yaari से बातचीत में Yashasvi Jaiswal ने बताया, MS Dhoni सहित इनका है सफलता में योगदान
आगे विराट ने कहा "उन्हें (छात्रों को) सिर्फ खेलने को नहीं बोलें, उन्हें छोटी-छोटी डिटेल्स सिखाना महत्वपूर्ण है कि खेल खेलने का क्या मतलब है? कोहली आगे उस घटना को याद करते हुए कहते हैं, जब उनके स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।"