IPL 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) से होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है, ऐसा हो भी क्यों ना आरसीबी के हर एक मुकाबले में फैंस का जोश देखने लायक जो होता है। आज के मैच को विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।
दरअसल, इस मुकाबले में किंग कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने या फिर यूं कहे कि इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।
ये भी पढ़ें- RCB Vs KKR: पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित प्लेइंग-11
इतिहास रच देंगे विराट
रन मशीन विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में हैं। कोलकाता के खिलाफ अगर वह 97 रन बना देते हैं, तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 7 हजार रन पूरे कर लेंगे। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने 7000 रनों का आंकड़ा नहीं छूआ है।
34 वर्षीय विराट अब तक खेले 230 आईपीएल मैचों में 36.52 की शानदार औसत और 129.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 6903 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है। कोहली 2008 से अब तक आरसीबी की टीम का ही हिस्सा है।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- विराट कोहली - 6903
- शिखर धवन - 6477
- डेविड वॉर्नर - 6187
- रोहित शर्मा - 6060
- सुरेश रैना - 5528
कमाल की फॉर्म में कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2023 लगातार अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। अब तक खेले 7 मुकाबलों में उन्होंने 46.50 की औसत और 141.62 के स्ट्राइक रेट से कुल 279 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। पिछले दो मैचों से तो वह आरसीबी की कमान भी संभाल रहे हैं और टीम ने भी दोनों मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार 4 मैच हार चुकी है और अगर टीम को वापस जीत के ट्रैक पर लौटना है, तो उनके लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली ही होंगे।
ये भी पढ़ें- बैडमिंटन कोर्ट पर साथ-साथ दिखे Virat-Anushka, 'लेट देयर बी स्पोर्ट' मूवमेंट का समर्थन किया