Sanjay Manjrekar Picks Top-10 Batters of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के रोमांचक सीजन के बीच एक नई बहस ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की है, लेकिन इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नदारद है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत और फैंस के बीच बहस को जन्म दे दिया है।

Sanjay Manjrekar के टॉप-10 बल्लेबाज

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एक खास लिस्ट बनाई है जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने इस लिस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस लिस्ट में उन्हीं बल्लेबाजों को जगह मिली है जिन्होंने चौके-छक्के लगाकर मैच का रुख बदला है।

संजय मांजरेकर के इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं निकोलस पूरन, जो इस वक्त आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप भी पहने हुए हैं। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, ट्रेविस हेड, नितीश राणा, मिजेल मार्श, इशान किशन, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड, रजत पाटीदार और अनिकेत वर्मा इस लिस्ट में शामिल हैं।

लिस्ट से किंग कोहली गायब

सबसे हैरानी की बात ये रही कि इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा का भी नाम है। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा विराट कोहली को लिस्ट में जगह न मिलने को लेकर हो रही है। कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इस सीजन में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

विराट कोहली के आईपीएल आंकड़े

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक 4 मैचों में 54.66 के औसत से 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. इस सीजन में अब तक उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन रहा है। वहीं, विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 256 मैच खेले हैं। इन 256 मैचों में उन्होंने 38.89 के औसत से 8168 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली का आईपीएल करियर में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।

Read More Here:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।