इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम को भी बड़ा झटका लगा है। ताजा रैंकिंग में विराट कोहली अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 26वें नंबर पर काबिज हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि विराट कोहली 10 साल बाद ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-20 से बाहर हुए हैं। इससे पहले वह 2014 के दिसंबर में टॉप-20 में नहीं थे। इसके बाद 10 साल तक लगातार उनका दबदबा रहा, लेकिन पिछले दो सालों से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और उनकी रैंकिंग लगातार नीचे खिसक रही है।
इसी रैंकिंग में बाबर आजम का प्रदर्शन भी गिरा है। वह अब 17वें स्थान पर हैं। पिछले एक साल से बाबर का बल्ला शांत है, और इस प्रदर्शन के कारण उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम से भी बाहर किया गया। पिछले 18 टेस्ट पारियों में बाबर एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।
Joe Root शीर्ष पायदान पर मौजूद:
इंग्लैंड के जो रूट आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं, उनके 903 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर हैं। भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 777 पॉइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं :
यशस्वी जायसवाल चौथे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं। पंत के 750 पॉइंट्स हैं। इनके बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, पाकिस्तान के सऊद शकील और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन क्रमशः 7वें से 10वें स्थान तक हैं।
READ MORE HERE :
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें
Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?
Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां
Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?