Virat Kohli Praised Shubman Gill and Shreyas Iyer After India vs Pakistan Champions Trophy Match: भारत की पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत के बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान जारी किया है। विराट ने मैच में 100 रनों की शतकीय पारी खेली, जो उनका वनडे मैचों में 51वां और इंटरनेशनल करियर में 82वां शतक है। विराट का क्रिकेट जगत में एक अलग रुतबा है, लेकिन भारतीय टीम के 2 अन्य खिलाड़ियों ने 'किंग कोहली' को अपना फैन बना लिया है।

वैसे तो विराट कोहली को 100 रन की मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने ही चौका लगाकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की थी। अब शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने उन्हें अपना फैन बना लिया है, इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं।

Virat Kohli Praised Shubman Gill and Shreyas Iyer After India vs Pakistan Champions Trophy Match

विराट कोहली ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया, उन्हें दबाव में लेकर आए। गिल किसी कारण से ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। पावरप्ले में करीब 60-70 रन बनाना बहुत जरूरी था, ऐसा नहीं होता तो हमारे लिए टारगेट को चेज़ करना मुश्किल हो जाता। श्रेयस अय्यर भी नंबर-4 पर बहुत अच्छा खेल रहे हैं। भारतीय पिचों पर भी वो बढ़िया खेले थे और यहां भी अच्छा कर रहे हैं।"

शुभमन गिल इस समय बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो अब्रार अहमद की गेंद पर चकमा खा गए थे। गिल बहुत अच्छा खेल रहे थे और 46 रन बनाकर एक और फिफ्टी की ओर अग्रसर थे। मगर 18वें ओवर में अब्रार अहमद की गेंद ने ज्यादा टर्न के साथ-साथ बाउंस भी लिया, जिस पर गिल क्लीन बोल्ड हो गए।

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने ऐसे समय पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जब गिल आउट हो चुके थे। भारतीय टीम को पाकिस्तान पर दबाव को कायम रखने की जरूरत थी, इस काम को अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर बहुत अच्छे से किया।

Read More Here:

Pakistan Semi-Final Qualifying Scenario: पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा? यहाँ देखें अपडेटेड सेनेरियो!

"हमें हैरानी नहीं हुई" Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत, विराट कोहली के शतक व हार्दिक पांड्या को लेकर दिया ये स्टेटमेंट

भारत से शर्मनाक हार के बाद Champions Trophy से बाहर हुई पाकिस्तान, लगा बड़ा झटका!

Virat Kohli Century: विराट ने बताया कौन है असली किंग, पाकिस्तान के लिए अकेले पड़े भारी, ठोका अपना 51वां शतक