मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में Virat Kohli ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने इस मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़ते हुए मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी क्रम को पूरे तरीके से ध्वस्त कर दिया था। इस पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए थे।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने पारी की शुरूआत करते हुए 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्कें लगाए थे। पहली पारी में आरसीबे के स्कोर को 221 पहुंचाने में उन्होंने अहम रोल निभाया था।

Jasprit Bumrah को मारा धक्का:

Virat Kohli ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को उन्हें धक्का मारते हुए देखा गया था। बात कुछ ऐसी है कि इस मुकाबले में लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे थे।

इस मुकाबले की पहली पारी की 5वीं ओवर में रजत पाटीदार और विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे, विराट कोहली बुमराह की पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। वहीं 5वें गेंद पर पाटीदार ने एक शॉट मारा जिसको पकड़ कर बुमराह ने नॉन स्ट्राइकर की तरफ फेंकने का इशारा किया। वें जब वापिस जा रहे थे दोनों ने एक दूसरे को हंस कर देखा और कोहली ने मजाक में उनके कंधे पर धक्का मारा।

Virat Kohli ने हार्दिक पांड्या पर चलाया बल्ला:

वहीं इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और Virat Kohli के बीच भी एक लम्हा देखने को मिला था जहाँ ओवर समाप्त होने के बाद दोनों ही खिलाड़ी पिच के पास से गुज़र रहे थे। हार्दिक पांड्या ने जब विराट कोहली को क्रॉस किया तो विराट कोहली ने बल्ले से मारने की कोशिश की जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी हसने लगे थे।

Image

RCB की तीसरी जीत:

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही हैं। इस सीजन अभी तक उन्होंने 4 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्होंने 3 मैच अपने नाम कर लिए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि उन्होंने तीनो ही मुकाबले विरोधी टीमों के घर पर खेलते हुए जीतें हैं।

Read More Here:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।