Virat Kohli Ranji Trophy Career Stats and Records: विराट कोहली का करियर ऐसे मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, जहां से रिटायरमेंट लेना ही उनके लिए एकमात्र विकल्प नजर आता है। यहां तक कि BCCI ने अल्टीमेटम तक जारी कर दिया है कि विराट यदि चैंपियंस ट्रॉफी में भी रन नहीं बना पाए तो मजबूरन बोर्ड को उनके करियर पर कड़ा फैसला लेना पड़ेगा। इन दिनों विराट रणजी ट्रॉफी में वापसी की अटकलों के बीच परिवार सहित वृन्दावन भ्रमण कर रहे हैं।

Virat Kohli Ranji Trophy Career Stats and Records

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य सभी खिलाड़ियों से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आग्रह किया था। अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है कि विराट 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलेंगे या नहीं। उससे पहले आइए जान लेते हैं कि विराट ने आज तक रणजी ट्रॉफी में कितने मैच खेले हैं, कितने रन और शतक लगाए हैं?

विराट कोहली ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए खेलने पर की थी। उनका रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू साल 2006 में हुआ जब कर्नाटक के खिलाफ मैच में उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं अब तक रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में यूपी के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 14 रन और 43 रनों की पारी खेली थी।

विराट कोहली ने अब तक अपने रणजी ट्रॉफी करियर में कुल 23 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1,574 रन बनाए हैं। उनका रणजी करियर लाजवाब रहा क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 50.77 के औसत से रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक भी शामिल हैं। यह विराट के फर्स्ट-क्लास करियर में छोटा सा योगदान रहा क्योंकि उन्होंने 155 फर्स्ट-क्लास मैचों में 11,479 रन बनाए हैं।

Read More Here:

INDW vs IREW: राजकोट में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए ये कीर्तिमान किए अपने नाम!

Smriti Mandhana के तीन सबसे जबरदस्त रिकॉर्ड, उनके सामने हरमनप्रीत-मिताली राज सब पड़ जाते हैं फीके

INDW vs IREW: Pratika Rawal ने मचाया धमाल, अपने वनडे कैरियर का जड़ा पहला शतक!

Smriti Mandhana ने ठोका 10वां शतक, बतौर भारतीय महिला क्रिकेटर ये कीर्तिमान किया स्थापित!