Virat Kohli Ranji Trophy Return Date Delhi vs Railways Match Start Date: रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हुए थे। गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने, वो तभी से कई बार डोमेस्टिक क्रिकेट के महत्व के बारे में बात कर चुके थे। अब आखिरकार उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करवाने का वादा पूरा किया है। ऐसे में रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी अपनी-अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए रिटर्न किया, लेकिन अपने वापसी मैच में अधिकांश खिलाड़ी फेल रहे हैं।
Virat Kohli Ranji Trophy Return Date Delhi vs Railways Match Start Date
मुंबई के लिए रोहित शर्मा पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में भी मात्र 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए पहली पारी में महज 4 रन बना सके थे। शुभमन गिल का भी कुछ वही हाल रहा, जो पंजाब के लिए पहली पारी में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत का हाल तो इतना बुरा रहा कि वो दिल्ली के लिए खेलते हुए पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए।
टीम इंडिया के बड़े-बड़े सूरमाओं ने रणजी ट्रॉफी में वापसी तो की, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। मगर रवींद्र जडेजा और खलील अहमद गेंदबाजी में जरूर चमके। रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पांच विकेट चटकाए थे, वहीं खलील अहमद ने भी राजस्थान के लिए 5 विकेट झटके। मगर सवाल है कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए क्यों नहीं खेल रहे हैं और उनकी वापसी कब होगी?
इस दिन होगी विराट कोहली की वापसी
विराट कोहली डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए खेले हैं, लेकिन गर्दन में दर्द की समस्या के चलते उन्होंने 23 जनवरी से शुरू हुए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था। मगर हाल ही में बताया गया था कि विराट कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स अनुसार विराट इस संबंध में DDCA से संपर्क साध चुके हैं कि वो रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।