Table of Contents
Virat Kohli Reason Behind BCCI was forced to Give this Player a Place in Grade A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (21 अप्रैल 2025) को 2024-25 के लिए अपने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप की घोषणा की, क्योंकि अब फिर से केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में कई नए नाम जोड़े गए। जिसमें बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ, A+ अनुबंध बरकरार रखा। वहीं A ग्रेड में कुछ ऐसे नाम भी शामिल कर लिए, जिनको लेकर संभवत: फैंस बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर सकते हैं।
Virat Kohli Reason Behind BCCI was forced to Give this Player a Place in Grade A

आपको बताते चलें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जिन्होंने दिसंबर 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना से बचने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उनको बीसीसीआई ने ग्रेड B से A में पदोन्नत किया गया है।
वहीं इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रेड B में जगह बनाई है। लेकिन, यहाँ सबसे अधिक हैरान करने वाला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का रहा, क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें इस बार A ग्रेड श्रेणी वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।
क्या Virat Kohli के कारण Mohammed Siraj को मिला इतना बड़ा कॉन्ट्रेक्ट?
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
दरअसल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हालिया फ़ॉर्म की बात करें वह कुछ खास नहीं रहा है। उनके खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें हाल ही में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं बनाया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिराज ने इस पर नाराजगी भी जाहीर की। लेकिन, अब उन्हें A ग्रेड श्रेणी का कॉन्ट्रेक्ट देकर बीसीसीआई ने सभी सर्पराइज कर दिया।
माना यह भी जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त होने के कारण ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को श्रेणी में शामिल किया गया है। हालांकि, हम इन अफवाह वाले दावों की पुष्टि नहीं करते हैं।
बीसीसीआई ने अय्यर और किशन को किया सर्पराइज!
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अय्यर और किशन दोनों ही घरेलू क्रिकेट को छोड़ने के कारण अपने पिछले अनुबंध से चूक गए, लेकिन बीसीसीआई ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इसका कारण नहीं बताया। उनके अलावा, वरुण चक्रवर्ती 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी के बाद ग्रेड C के तहत अपना पहला सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने में सफल रहे।
दरअसल कलाई के स्पिनर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, जिन्होंने तीन पारियों में नौ विकेट अपने नाम किए। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद पहला केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वालों में शामिल थे।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।