विराट कोहली और उनके प्रशंसकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है कि, आईसीसी ने विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है,और टी20 वर्ल्ड कप के बीच ही ये अवॉर्ड मिलने के बाद विराट कोहली का कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ेगा | 2023 में कोहली ने ODI क्रिकेट में बहुत ज़बरदस्त पारियां खेली है |
साल 2023 रहा कोहली के नाम
विराट कोहली इस समय अपने प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं, क्योंकि हाल ही में विराट ने आईपीएल में 741 रन बना कर ऑरेंज कैप जीती थी और अब उन्हें आईसीसी की तरफ से भी अवॉर्ड मिल गया है | विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट के अंदर साल 2023 में जहां उन्होंने 27 वनडे खेले और पूरे साल में कोहली ने 1,377 रन बनाए | जिसका उनकी औसत रही 72.47 की और स्ट्राइक रेट रही 99.13 की | विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, क्योंकि उन्होंने 765 रन बनाये थे, एक दौर ऐसा भी आया था जहां विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा था, पर आज एक समय भी आ गया है जहां लगभग हर मैच में कोहली रन बनाते हैं | और इसीलिये आईसीसी ने उन्हें ODI
PLAYER OF THE YEAR का अवॉर्ड दिया है | साल 2023 में कोहली ने 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं | आईसीसी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की अवॉर्ड के साथ वीडियो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा हुआ है - "विराट कोहली को भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत से ठीक पहले आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला."
वनडे क्रिकेट में तो VIRAT KOHLI पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने कोहली के टी20 करियर पर सवाल उठाए थे, पर आईपीएल 2024 में कोहली ने उन लोगों को भी गलत साबित कर दिया |
पर अब जरूरी ये है कि विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में भी हल्ला बोले, जिसके लिए विराट पूरी तरह से तैयार है |