क्रिकेट की दुनिया के तमाम सभी बड़े रिकॉर्ड्स VIRAT KOHLI के नाम पर दर्ज है। लेकिन आईपीएल 2024 के चलते विराट का एक इंटरनेशनल रिकॉर्ड खतरे में है। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच T20 मैच की श्रृंखला के पहले मुकाबले में ही टूट सकता है। यहां तक की इस रिकॉर्ड से खुद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का पुराना रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
अगर आंकड़ों में देखा जाए तो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने 109 पारियों में लगभग 52 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के पास है, उन्होंने सिर्फ 107 पारियों में 4000 रन बनाए हैं। अगर Babar Azam न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मुकाबले में 302 रन बना लेते हैं तो वह विराट का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे ।
विराट का वह रिकॉर्ड जो न्यूजीलैंड के सामने श्रृंखला के पहले मुकाबले में ही तोड़ा जा सकता है, ऐसा पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान कर सकते हैं। यह रिकॉर्ड सबसे तेज 3000 रन T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाने का है। कोहली ने 81 पारियों में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट के 3000 रन मुकम्मल किए थे। जबकि वहीं रिजवान ने अभी तक 78 T20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 2981 रन बनाए हैं। रिजवान को कल दो पारियों में केवल 19 रन बनाने हैं, जिससे वह विराट का यह महान रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उमीदन रिकॉर्ड पहले मुकाबले में ही थोड़ा जा सकता है, क्योंकि रिजवान अक्सर परी का आकाश क्योंकि रिजवान अक्सर परी की शुरुआत करते हैं।
T20 क्रिकेट में इससे पहले भी मोहम्मद RIZWAN का बल्ला खूब गर्जा है। जहां पर रिजवान ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट के अंदर 1326 रन बनाए थे, इस दौरान T20 के नंबर एक बल्लेबाज भी रहे थे। इसके बाद साल 2022 में भी उन्होंने लगभग 1000 रन बनाए थे ।
18 अप्रैल से शुरू होगी 5 मुकाबला की सीरीज - PAK vs NZ
पाकिस्तान के T20 World Cup 2024 अभियान की तैयारी 18 अप्रैल की शाम को रावलपिंडी से शुरू होगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। इसका अंत 27 अप्रैल को होगा। न्यूजीलैंड के सभी सीनियर खिलाड़ी जहां आईपीएल में व्यस्त है, तो न्यू जीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए अपनी बी टीम को भेजा है, जिनकी कप्तानी माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं।
READ MORE HERE |-
KKR vs RR: कोलकाता की हार के 3 कारण
155+ से गेंदबाजी करने वाले MAYANK YADAV खेलेंगे WORLD CUP?