CT 2025 IND vs AUS Virat Kohli Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों ने बल्कि बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया। सबसे खास रही विराट कोहली की बल्लेबाजी, जिन्होंने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इसके साथ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
जम्पा ने किया Virat Kohli का शिकार
एडम जम्पा को शुरू से ही Virat Kohli संभल कर खेल रहे थे. लेकिन जम्पा के 9वें ओवर में कोहली उनका शिकार बन गए. भारत की पारी के 42.4 ओवर में जम्पा ने कोहली को आउट किया. जम्पा की बाहर जाती गुगली पर कोहली ने एक घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का निचला किनारा लगने से गेंद सीधी चली गई। लॉन्ग-ऑन से दौड़कर बेन ड्वारशुइस ने आसान कैच पकड़ लिया। जिससे कोहली सेमीफाइनल मैच में शतक बनाने से चूंक गए।
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में बनाए रिकॉर्ड
- आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी
24 - विराट कोहली (53 पारी)
23 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 - रोहित शर्मा (42 पारी)
17 - कुमार संगकारा (56 पारी)
16 - रिकी पोंटिंग (60 पारी) - सबसे कम पारियों में 3000 वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज
72 पारियां - शिखर धवन
75 पारियां - विराट कोहली
78 पारियां - केएल राहुल
79 पारियां - नवजोत सिंह सिद्धू
82 पारियां - सौरव गांगुली
शतक से चूके विराट कोहली
Virat Kohli ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85.71 की स्ट्राइक रेट से 98 गेंदों पर 84 रन बनाए। जिसमें सिर्फ 5 चौके शामिल हैं।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज
ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हो रहा है वायरल
Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो