Virat Kohli: पिछले कुछ समय से भारतीय मीडिया में विराट कोहली को लेकर बड़ा सवाल खड़ा था। ये सवाल था कि ये 36 वर्षीय क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में खेलेंगे या नहीं। अब इसपर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट जल्द आगामी रणजी ट्रॉफी को लेकर दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। इतना ही नहीं, वह दिल्ली की रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए भी नजर आने वाले हैं। आगे इस आर्टिकल में विस्तार से सब कुछ जानेंगे।
Virat Kohli खेलने वाले हैं रणजी ट्रॉफी
हाल ही में क्रिकबज़ के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके अनुसार विराट कोहली आगामी रणजी ट्रॉफी को लेकर जल्द ही दिल्ली टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। वह युवा खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग भी करते हुए दिखेंगे। दिल्ली रणजी टीम राजकोट में लगे अपने ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास करने वाली है। कोहली के राजकोट में दिल्ली टीम के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।
विराट रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है। क्रिकबज़ ने यह दावा किया है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेनिंग जरूर करेंगे। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सुपरस्टार रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलेंगे या नहीं, डीडीसीए को फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। दिल्ली के दूसरे क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कंफर्म कर दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में टीम का हिस्सा होंगे। यहीं नहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली की अगुवाई करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
Read More Here: