RCB vs DC, Virat Kohli, Sourav Ganguly: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में शनिवार को आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) के बीच खेले गए इस मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। RCB ने 23 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। मैच के बाद का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat kohli Ignore Ganguly not even handshake .its call karma ganguly never mess with king kohli👍👍👍 pic.twitter.com/IeHjmvI32S
— Radhe krishna🇮🇳 (@king_Virat140) April 15, 2023
पोंटिंग से करने लगे बात
दरअसल मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। जब पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का सामना बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से हुआ तो दोनों ने हाथ नहीं मिलाया। कोहली दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग से हाथ मिलने के बाद कुछ बातचीत करने लगे तभी गांगुली आगे निकल गए। दादा जब बोर्ड के अध्यक्ष थे तब उनके और विराट के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई थीं। मैच के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 99वां कैच पकड़ा और दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की तरफ घूरा, जहां सौरव गांगुली बैठे हुए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
#RCBvsDC #RCBvDC
— 👌⭐👑 (@superking1815) April 15, 2023
Virat Kohli giving death stare to Ganguly
King Kohli agression on another level fire 🔥🔥 just RCB pic.twitter.com/qVuKvCaM3M
विश्वकप के बाद हुआ था विवाद
बता दें कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच 2021 में विवाद देखने को मिला था। टी20 विश्वकप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई थी। इस विवाद का अंत जनवरी 2022 में हुआ जब विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। कोहली के इस्तीफ के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया।
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में 2 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें: Vijaykumar Vyshak: RCB की जीत में चमका नेट बॉलर, पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला मौका; डेब्यू में झटके 3 विकेट