Royal Challengers Bangalore: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2023 (IPL 2023) खेलने में व्यस्त हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में उनका बल्ला जमकर चल रहा है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) पूर्व भारतीय कप्तान को चैलेंज देते हैं कि उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी ही टीम के खिलाड़ियों की पहचान करनी है। इस मजेदार वीडियो में पहले तो विराट कुछ गलती करते हैं, लेकिन अंत में वह गलती सुधारकर प्लेयर्स की सही पहचान करते हैं।
कार्तिक को नहीं पहचान सके
वायरल वीडियो में देखा जा सकते है कि विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पहचान नहीं कर पाते हैं और उन्हें सिराज बता देते हैं। हालांकि वह तुरंत ही अपनी गलती सुधारते हैं और घड़ी से उनकी पहचान करते हैं। इसके बाद किंग कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की पहचान करते हैं। तीसरा नंबर आता है आरसीबी के कप्तान फाफ (Faf du Plessis) का। विराट बिना कोई गलती किए राइट हैंड में टैटू के आधार पर फाफ डूप्लेसिस की पहचान करते हैं। अब कोहली के सामने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री होते हैं।
गेंद लेकर पहुंचे छेत्री
छेत्री आंख पर पट्टी बांधे विराट के सामने गेंद लेकर पहुंचते हैं, ताकि उन्हें कन्फ्यूज कर सकें। विराट कहते हैं कि ये तो छोटी हाइट का लड़का है, तगड़ा है। बाल बड़े हार्ड हैं इसके। लेकिन अंत में कुछ हिंट के बाद विराट छेत्री को पहचान लेते हैं। यह वीडियो कोहली के फैंस को काफी भा रहा है। वह जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा है। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 55.80 की औसत और 142.35 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच क्रिकेटर्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ईद, आप भी देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की दीवानगी ऐसी कि फैन ने छोड़ा एग्जाम, बोला- वो तो अगले साल भी...