Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले कई वर्षों से भारत को अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अदभुत प्रदर्शन किया है लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक फेल रहे हैं और वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट ने इस दौरे पर पहले मैच में ही शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला एक बार फिर से खामोश हो गया और वे रन बनाने के लिए तरस रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Virat Kohli
अगर कोहली की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद थी कि वे इस दौरे पर धमाल मचाने वाले हैं और खूब रन बनाएंगे। हालांकि, विराट ऐसा नहीं कर सके और उनका बल्ला पर्थ टेस्ट मैच के बाद शांत हो गया।
कोहली ने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसी के साथ भारत के लिए अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अगर विराट आखिरी टेस्ट मैच में कुछ बड़ा कारनामा नहीं करते हैं, तो उनके लिए अब आगे टेस्ट क्रिकेट में खेल पाना बहुत ही मुश्किल होने वाला है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल रहे हैं कोहली
विराट इस दौरे पर पहले टेस्ट मैच के अलावा किसी भी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज में खेले गए 4 मैचों की 7 पारियों में मात्र 27.83 की औसत के साथ 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र एक शतक लगाया है। ऐसे में ये खराब आंकड़े ये गवाही दे रहे हैं कि उनका टेस्ट करियर अब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।