आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने दबदबे को जारी रखते हुए 6 विकेट से जीत अर्जित की हैं। इस मुकाबले में जीत अर्जित करने में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है और अपने करियर का 82वां शतक जड़ा हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सुल्झुई हुई बल्लेबाज़ी की और अंत तक टिकते हुए भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई हैं। इस मुकाबले में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी दौरान उन्होंने अबरार अहमद से शुभमन गिल का बदला भी ले लिया हैं।

विराट कोहली ने शुभमन गिल का लिया बदला:

इस मुकाबले में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। इस मुकाबले में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने उन्हें आउट किया था।

अबरार ने उन्हें एक कमाल की गेंद पर बीट करते हुए आउट किया था जिसके बाद उन्होंने अनोखे तरीके से शुभमन गिल को वापिस भेजा था। इसके बाद विराट कोहली ने कुछ देर बाद जब शॉट मारा तो उन्होंने भी कुछ इशारा करते हुए शुभमन गिल का बदला ले लिया।

विराट कोहली ने बढया था प्रोत्सहन

इस मुकाबले में अबरार अहमद ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने अच्छा स्पेल डाला जिस कारण अंत में विराट कोहली ने भी उनके पास जाकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया था जिसका वीडियो और तस्वीरे अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।

पाकिस्तान हुई चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पाकिस्तान 29 सालो के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट कर रही है लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिसमें पाकिस्तान को लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में हार के बाद पाकिस्तान इस चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गई हैं।

Read More Here:

IND vs PAK Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Watch: मुकाबला होगा कड़ा... IND vs PAK से पहले Hardik Pandya की दहाड़, दुबई में होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच

IND vs PAK: कैसे वायरल हुआ था भारत-पाकिस्तान का 'मौका-मौका' एड, एक्टर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में खोला राज

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए हुई 'आरती' और 'पूजा', आज दुबई में होगा महामुकाबला