Virat Kohli ने अपने करियर में खड़ा किया है रनों का अंबार, जानिए उनके करियर स्टैट्स और हर फॉर्मेट में रन

Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत के लिए 2008 में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने लगातार रनों का अंबार खड़ा किया है। आईपीएल में भी उनके रिकॉर्ड कमाल के है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli International Runs

Virat Kohli International Runs

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विराट कोहली भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है। उन्होंने 2008 में भारत के लिए डेब्यू कर लिया था और इतने सालों में उन्होंने भारत को काफी मुकाबलें जिताए है और उनके पास शानदार रिकॉर्ड है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने काफी सारे कीर्तिमान स्थापित किए है। इस आर्टिकल में विराट कोहली के टोटल रन के बारे में चर्चा करेंगे। 

18 साल का शानदार क्रिकेट करियर

विराट कोहली पिछले 18 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। 2006 में उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में कदम रखा, और 2008 में पहली बार भारतीय टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 2011 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी शुरुआत की, और तब से 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं। कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे।

फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर

कोहली ने अब तक 329 लिस्ट ए और 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 329 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 57.05 की औसत से 15348 रन बनाए हैं, जिसमें 54 शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है; 150 मैचों में 11289 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली अब तक 80 शतक लगा चुके हैं और वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड 

कोहली ने 118 टेस्ट मैचों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। वनडे में 295 मैचों में उनका औसत 58.18 का रहा है और उन्होंने 13906 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में 115 मैचों में 4188 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 137.04 रही है।  

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल के पहले सीज़न से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे हैं और कई सीज़न तक टीम की कप्तानी भी की है। कोहली ने अब तक 252 आईपीएल मैचों में 8004 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Latest Stories