Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए उन्हीं की फैन फॉलोविंग मुसीबत बन गई है। दरअसल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली बनाम रेलवे मैच के तीसरे दिन एक दो नहीं बल्कि तीन फैंस सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने सीधे जाकर स्लिप में खड़े विराट के पांव पकड़ लिए। इसके बाद उन सनकी लोगों को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी भागकर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli से मिलने के लिए 3 लोगों ने सुरक्षा घेरे को लांघा
करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ये उन्हीं के प्रति लोगों की दीवानगी का नतीजा है कि भारत में एक डोमेस्टिक मैच को देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं। इनमें से कुछ लोग तो मैच देखने तक ही सीमित नहीं हैं, वह विराट से मिलने के लिए चलते मैच के बीच मैदान पर भी जा पहुंचे।
पहले दिन की तरह खेल के तीसरे दिन भी इसका एक नजारा देखने को मिला। एक साथ तीन लोग सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान पर चले गए। वहां जाकर उन्होंने कोहली के पैर छुए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़कर मैदान के बाहर ले गए। एक और वायरल वीडियो में देखा गया कि उनके अलावा भी कई फैंस स्टेडियम में लगे बड़े से बैरीकेड को फांदकर मैदान की ओर जाने के फिराक में थे। हालांकि वहीं मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन लोगों को ऐसा करने से रोक लिया।
3 fans entered in the stadium to meet Virat Kohli and touched his feet at Arun Jaitley stadium pic.twitter.com/gLKOYhiwX4
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 1, 2025
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट