Virat Kohli Wicket Anushka Sharma Reaction : विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं, अक्सर महत्वपूर्ण मैचों में टीम इंडिया को संकट से उबारते आए हैं। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में वो ऐसा नहीं कर पाए हैं। फाइनल मुकाबले में विराट केवल एक रन बनाकर आउट हो गए, जिस पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Wife) का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
विराट कोहली तब बैटिंग करने आए जब 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। 20वें ओवर में न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी करने आए। विराट ने बहुत आगे जाकर गेंद के आगे बल्ला अड़ाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। उनके खिलाफ LBW की अपील हुई, विराट ने DRS रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी उन्हें आउट करार दिया गया।
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में एक तरफ Virat Kohli का विकेट लेकर माइकल ब्रेसवेल जोश से भर उठे। दूसरी ओर अनुष्का शर्मा को दर्शकों के बीच मुंह पर उंगली रखे देखा गया। उनके चेहरे पर खुशी के कोई भाव नहीं थे, जो उनकी निराशा साफ बयां कर रहे थे। इससे पहले जब विराट फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्हें अनुष्का की तरफ हाथ हिलाते भी देखा गया था, इससे अनुष्का के चेहरे पर मुस्कुराहट ने फैंस का दिल जीत लिया था। मगर विराट के विकेट से वो मायूस दिखीं।
The Reaction Of Anushka Sharma When Kohli Got Out. pic.twitter.com/zcueBlJnav
— Md Nagori (@Sulemannagori23) March 9, 2025
Virat Kohli फाइनल में नहीं जमा पाए टशन
विराट कोहली फाइनल मैच से पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे। उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बना लिए थे, इसी मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल इतिहास रचा था। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनकी एक ना चली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने 84 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
Read More Here:
दर्द से कराह रहे थे रोहित शर्मा तो स्टैंड में मायूस हो गईं वाइफ रितिका, देखने वाला है रिएक्शन