WTC Final में चलेगा Kohli का बल्ला... पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने की भविष्यवाणी

WTC Final मैच से पहले पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का एक बड़ा बयान सामने आया है। प्रसाद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से खूब रन निकलेंगे।

author-image
By Akhil Gupta
Virat Kohli

Virat Kohli, image twitter

New Update

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) पर टिकी हुई है। फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का एक बड़ा बयान सामने आया है। प्रसाद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से खूब रन निकलेंगे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, WTC Final के लिए इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

आईपीएल में बनाए रन

आईपीएल 2023 से व्यक्तिगत तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अच्छा रहा। RCB के लिए उन्होंने 14 मैचों में 53.25 के प्रभावशाली औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए, जिसमें लगातार दो शतक शामिल थे। वह अपने टी20 फॉर्म को टेस्ट क्रिकेट में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे, हालांकि प्रारूप पूरी तरह से अलग हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- "द व्हाइट्स"

क्या बोले प्रसाद?

कोहली का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है। पूर्व बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ANI से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। प्रसाद ने कहा, 

"कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म और सीनियर होने के नाते WTC का फाइनल खेलेंगे। 2020-21 उनके लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन पिछले साल एशिया कप से वह गजब के फॉर्म हैं। हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वह फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे।"

अच्छा प्रदर्शन करेंगे विराट

2013 के बाद भारत के आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सवाल पर कहा,

"उनके दिमाग में होना चाहिए कि भारत ने कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और भारत को जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए। उनके फॉर्म के साथ-साथ उन्हें 100 टेस्ट खेलने का अनुभव है। मुझे यकीन है वह WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगें।"

Faf du Plessis, Virat Kohli

BGT में जड़ा था शतक

आईपीएल से पहले बॉर्डर-गावस्कर (BGT) में विराट कोहरी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे। 6 पारियों में उनके बल्ले से 297 रन देखने को मिले थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में तो पूर्व भारतीय कप्तान ने शानदार 186 रन की बड़ी पारी भी खेली थी। टीम इंडिया ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। 

बता दें कि 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए WTC Final में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 13 रन का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें

#Virat Kohli #team india #IND vs AUS #wtc final #MSK Prasad
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe