भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को दिल्ली की रणजी टीम से जुड़ेंगे और अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। वह लगभग 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे। इसकी पुष्टि दिल्ली टीम के कोच सरनदीप सिंह ने की है।

मंगलवार से करेंगे अभ्यास की शुरुआत

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 के बीच दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच के लिए मंगलवार से अभ्यास सत्र शुरू होगा। विराट कोहली भी इसी दिन टीम से जुड़ेंगे और अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे।

संजय बांगर के साथ अभ्यास करते नजर आए थे कोहली

रेलवे के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें कोहली चोट के कारण नहीं उतर सके थे। इसी दौरान उन्हें मुंबई में पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फीका रहा प्रदर्शन

हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर दौरे की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार नहीं रख सके। पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में कोहली ने कुल 190 रन बनाए, और उनका औसत महज 23.75 रहा।

इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेंगे कोहली

रणजी मुकाबले के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होंगे। फैंस को उम्मीद है कि इन मुकाबलों से पहले कोहली अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।

READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!