Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली अपने अनुशासन को लेकर काफी मशहूर हैं। 36 साल की उम्र में दिग्गज बल्लेबाज बेहद संतुलित आहार लेते हैं और जमकर ट्रेनिंग करते हैं। यही वजह है कि विराट मैदान पर काफी चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीले नजर आते हैं। टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर लाने के लिए भी इसी खिलाड़ी को श्रेय दिया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके सिक्स पैक एब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
Virat Kohli के सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें वायरल
भारत और इंग्लैंड 6 फरवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। आगामी वनडे को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) फुल फ्लो में ट्रेनिंग करते हुए कैमरे हुए कैद हुए। वहीं सोशल मीडिया पर उनके छरहरे एब्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
इसे देख फैंस एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए हैं। यह विराट की खेल के प्रति दीवानगी की ही है कि 36 की उम्र में भी ये खिलाड़ी अपने शरीर पर इतना काम करते हैं। इसका फायदा ये होता है कि खेल के मैदान पर वह अपना 100 प्रतिशत उर्जा लगाते हुए अक्सर नजर आते हैं। आगामी श्रृंखला में एक बार फिर दाएं हाथ के बैटर पर सबकी निगाहें रहेंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड सीरीज में किंग कोहली लय में आने को बेकरार होंगे।
The fitness level of Virat Kohli and Rohit Sharma#ViratKohli pic.twitter.com/1GbD2C5SQ8
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) February 4, 2025
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।