Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि आखिरी क्यों उन्हें इस सदी का महानतम बल्लेबाज कहा जाता है। बता दें कि इस मुकाबले से पूर्व कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ था। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी कुछ नकारात्मक चीजें कही जा रही थी।
हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मैच में शतक ठोककर कोहली ने तमाम आलोचकों के मुंह बंद करा दिए। अपने पति की खास इनिंग पर अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास स्टोरी शेयर की। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करेंगे।
Virat Kohli के शतक पर अनुष्का शर्मा ने लगाई "स्पेशल" स्टोरी
विराट कोहली की सेंचुरी पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी अपलोड की। दरअसल उन्होंने अपने हसबैंड और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की। इसमें कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कैमरे की तरफ अपना अंगूठा दिखाकर जीता का इशारा कर रहे थे।
इस फोटो के ऊपर बॉलीवुड अभिनेत्री ने हाथ जोड़ने वाली और दिल वाली इमोजी कैप्शन के रूप में लगाई हुई थी। सोशल मीडिया पर फैंस इस स्टोरी को काफी साझा कर रहे हैं। लोगों को विराट कोहली की वाइफ का ये जेस्चर काफी अच्छा भी लगा रहा है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को एक यादगार जीत दिला दी।
Anushka Sharma's Insta story❤😭❤#INDvsPAK | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/HsoHnF6YwZ
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) February 23, 2025
Read More Here: