IPL 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराया। GT की जीत में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके औक 1 छक्का देखने को मिला। हालांकि इस पारी के बाद गिल की आलोचना हो रही है। दरअसल, पंजाब के खिलाफ शुभमन का स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा।
सोशल मीडिया पर कई फैंस का ऐसा मानना है कि गिल ने अपने अर्धशतक के लिए धीमी पारी खेली। बता दें कि युवा ओपनर ने 40 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था और अर्धशतक के बाद अपने रनों की रफ्तार बढ़ाई। शुभमन गिल की पारी पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिएक्शन सामने आया है।
ये भी पढ़ें- 3 साल बाद हुआ IPL कमबैक... नेट बॉलर की पलटी किस्मत
वीरू को आया गुस्सा
वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को उनकी 67 रनों की पारी के लिए लताड़ लगाई है। वीरू का ऐसा मानना है कि क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच सकते, ऐसा करने पर आपको क्रिकेट से वापस थप्पड़ पड़ता है।
क्रिकबज के शो पर सहवाग ने कहा- ''उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन बनाए लेकिन वह अपने अर्द्धशतक तक कब पहुंचे? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए। अर्धशतक के बाद उनके खेल में तेजी आई। अगर ऐसा भी नहीं हुआ होता तो गुजरात आखिरी ओवर में 7 के बजाय शायद 17 का पीछा कर रहा होता।''
वीरू ने आगे कहा- ''आप यह नहीं सोच सकते कि मुझे एक अर्धशतक बनाने दें और हम वैसे भी मैच जीतेंगे। यह क्रिकेट है। जिस पल आप टीम के बजाय अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं, आपको क्रिकेट से एक करारा तमाचा मिलता है। यार आप ऐसे नहीं खेल सकते। जब वह पचास के करीब था तभी 200 के स्ट्राइक रेट से खेलता तो वह ये उपलब्धि जल्दी हासिल कर लेता और टीम के लिए कुछ गेंदे भी बचाता।''
हमेशा से रही है स्ट्राइक रेट की दिक्कत
ये बात किसी से छीपी नहीं है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। आईपीएल में वह अब तक 78 मैच खेल चुके है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 126.55 का रहा।
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 153/8 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (36) टॉप स्कोरर रहे। 154 रन के टारगेट को गुजरात ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के लिए 18 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- हार्दिक के बल्ले को लगी जंग... IPL 2023 में बल्ले से 7 की औसत, एक छक्का तक नहीं जड़ा