Virender Sehwag बन सकते हैं Chief Selector, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत

भारतीय चयन समिति में उत्तर क्षेत्र से चयनकर्ता का पद काफी दिनों से खाली है। ये पद मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit BCCI

Image Credit BCCI

New Update

भारतीय चयन समिति में उत्तर क्षेत्र से चयनकर्ता का पद काफी दिनों से खाली है। ये पद मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था। जिन्होंने उनके ऊपर किए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह उत्तर क्षेत्र से अभी तक किसी नए चयनकर्ता की नियुक्ति नहीं हो पाई है। 

इस वक्त शिव सुंदर दास अंतरिम चीफ सेलेक्टर का काम देख रहे हैं। अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को मुख्य चयनकर्ता  (Chief Selector) के पद पर नियुक्त करने का प्रयास कर रहा है। बीसीसीआई ने एक अधिकारी ने इस बात की संभावना जताई है। 

ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 पर मंडराए संकट के बादल, Zaka Ashraf ने रुख से फंसा पेंच

वीरेंद्र सहवाग बन सकते है मुख्य चयनकर्ता

image credit bcci

बताया ये जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी  वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को मुख्य चयनकर्ता के पद पर नियुक्त करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है और उनके अप्लाई करने की संभावना भी नहीं है। लेकिन बीसीसीआई लंबे समय से चाहती है कि उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जाए। इसमें दिक्कत सेलरी को लेकर आ रही है। 

खबर है कि उनके मुक़ाबले कोई अन्य दावेदार नजर नहीं आने के कारण बीसीसीआई ने उनके नाम पर लगभग सहमति बन गई है। ये साल क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट होने हैं। इसलिए बीसीसीआई को लगता है कि किसी दिग्गज और अनुभवी व्यक्ति को ही  Chief Selector बनाना सही रहेगा। 

ये भी पढ़ेंः Moeen Ali के बचाव में उतरे भज्जी, कहा 'इतनी बकवास होना समझ से परे'

बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी 

Image Credit Bcci

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि “प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान सहवाग को हेड कोच के पद के लिये आवेदन करने के लिए कहा गया और उन्होंने अप्लाई किया भी,  लेकिन बाद में अनिल कुंबले को हेड कोच बना दिया गया। अब नहीं लगता कि वह खुद से आवेदन करेंगे। इसके अलावा उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को उसके कद के अनुरूप वेतन भी देना होगा।"

ये भी पढ़ेंः  England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे

इस अधिकारी ने वीरू के मुख्य चयनकर्ता बनने की वजह बताते हुए आगे कहा कि “उत्तर क्षेत्र से आने वाले अन्य दिग्गज खिलाड़ी या तो प्रसारक चैनलों से जुड़े हैं या आईपीएल टीमों से। कुछ की एकेडमी हैं  तो कुछ कॉलम लिखते हैं। गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी उत्तर क्षेत्र से आते हैं, लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहे इन को अभी 5 साल पूरे नहीं हुए हैं, इसलिए ये मानदंड पर खरे नहीं उतरते। वहीं पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह दो बार आवेदन कर चुके हैं। पहली बार उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, लेकिन दूसरी बार उन्हें नहीं बुलाया गया।"

#BCCI #virender sehwag #team india #Asia Cup #Chetan Sharma #ODI World Cup #Chief Selector
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe