Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Virender Sehwag अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी और ताबड़तोड़ अंदाज़ के लिए जाने जाते थे। वहीं क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री ज्वाइन की थी। कमेंट्री करते हुए भी वें काफी चर्चा में बने हुए रहते हैं।
कमेंट्री करते हुए भी वें अपना मजाकिया अंदाज़ नहीं छोड़ते है जिस कारण उनको ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा था। एक दिन पहले उन्हें टीवी पर जाट को लेकर बयान के कारण चर्चा में देखा गया था वहीं उन्होंने अब राशिद खान को लेकर पेट्रोल पीने की बात कर दी हैं।
राशिद खान पर किया Virender Sehwag ने चौकाने वाले कमेंट:
गुजरत टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में गुजरात ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। अंतिम ओवर में गुजरात तेजी से रन बनाने का प्रयास कर रही थी जिस कारण उन्होने कुछ विकेट भी गवाए थे। इसी वजह से राशिद खान बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे।
उन्होंने आते ही पहली गेंद पर एक छक्का लगाया था वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने एक बाउंड्री मारी थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे गेंद पर भी एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भाग कर 2 रन पूरे कर लिए।
पेट्रोल पीकर आए हैं:
राशिद खान इतनी तेजी से दौड़े कि मैदान पर मौजूद फील्डर्स ही नहीं, कमेंट्री कर रहे दिग्गज भी हैरान रह गए। उनकी स्पीड देखकर हिंदी कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे Virender Sehwag भी खुद को रोक नहीं पाए और मजेदार अंदाज़ में कह बैठे "लगता है राशिद खान पेट्रोल पीकर आए हैं, तभी तो इतनी जबरदस्त रफ्तार से दौड़ रहे हैं!"
जाट को लेकर क्या दिया था बयान?
एक दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान Virender Sehwag ने एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी के जाटों की बोली भले ही अलग हो, लेकिन दिमाग के मामले में ये सब 'पैदल' होते हैं। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिली और लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।