Virender Sehwag Net Worth and Car Collection Amid Divorce Rumors From Wife Aarti Ahlawat: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी तलाक की अफवाहों के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स अनुसार सहवाग कई महीनों से अपनी वाइफ आरती अहलावत से अलग रह रहे हैं।

Virender Sehwag Net Worth and Car Collection Amid Divorce Rumors From Wife Aarti Ahlawat

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2004 में शादी रचाई थी। उनके अलग होने की अफवाह पहली बार तब उड़ी जब पिछले वर्ष दिवाली के समय सहवाग ने अपनी मां और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थीं। उन तस्वीरों में भारतीय क्रिकेटर ने ना तो किसी कैप्शन में अपनी वाइफ आरती का जिक्र किया और ना ही उनकी तस्वीर साझा की थी। खैर इस बीच आइए जान लेते हैं कि वीरेंद्र सहवाग कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

वीरेंद्र सहवाग का नेट वर्थ

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति 340 करोड़ से 350 करोड़ रुपये के बीच है। बताया जाता है कि वो सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटरों की सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सहवाग ने साल 2024 में कुल 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उनकी 24 करोड़ रुपये की कमाई तो केवल सोशल मीडिया से ही हो जाती है।

सहवाग दिल्ली के हॉज खास में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं और उनके पास लग्जरी गाड़ियों की भरमार है। उनके पास बेंटली कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर गाड़ी है, जिसकी भारत में कीमत सवा पांच करोड़ रुपये से शुरू होती है। ऐसा भी माना जाता है कि उनके पास बीएमडब्लू 5 सीरीज की एक गाड़ी है। वो सहवाग इंटरनेशनल स्कूल भी चलाते हैं, जो हरियाणा में स्थित है। सहवाग ने साल 2015 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन उसके बाद वो नियमित रूप से कमेंट्री भी करते रहे हैं।

Read More Here:

मैच दुबई में लेकिन फायदा पाकिस्तान को, Champions Trophy का हैरान कर देने वाला सीक्रेट; भारत-पाक मैच से जुड़ा है मामला

Ranji Trophy: आर्या देसाई ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, एक ही पारी में चटकाए 9 विकेट!

केकेआर के फैंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से पहले Venkatesh Iyer हुए चोटिल

Abhishek Sharma की लग्जरी कार, 250 की रफ्तार और गजब फीचरों से लैस