Table of Contents
Virender Sehwag on Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके संवाद कौशल की भूरि-भूरि तारीफ़ें की।
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत का दूसरा आईसीसी खिताब था, जो नौ महीनों के भीतर आया। इससे पहले, भारत ने रोहित की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब बारबाडोस में अपने नाम किया था।
Virender Sehwag on Rohit Sharma Captaincy
आपको बताते चलें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का हिस्सा रहे थे, उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सबसे प्रभावी बताया।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, “हम रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफियों के बाद वह एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद दो या उससे अधिक आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, टीम को संभाला और खिलाड़ियों के साथ संवाद किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। चाहे वह पहले हार्शित राणा (Harshit Rana) को आर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के ऊपर मौका देना हो या फिर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को हार्शित राणा की जगह खिलाना हो, उन्होंने हर फैसले को अपने खिलाड़ियों से स्पष्ट रूप से साझा किया, जो कि बहुत महत्वपूर्ण था। यही वजह है कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं।”
Virender Sehwag on Rohit Sharma: पावरप्ले में रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी रही खास
गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आक्रामक अंदाज भारत की सफेद गेंद क्रिकेट की पहचान बन चुका है। उस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल को छोड़कर अपने सभी मुकाबले जीते थे। इसके बाद से भारत ने लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंटों में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का पावरप्ले में आक्रामक रुख विरोधी टीमों पर दबाव बनाने में सफल रहा है। उनकी यही रणनीति चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में भी देखने को मिली, जिससे टीम को शानदार जीत मिली।
खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने में माहिर हैं रोहित
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के भीतर विश्वास बनाए रखने की कला की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “रोहित अपने बारे में कम और अपनी टीम के बारे में ज्यादा सोचते हैं। वह अपने साथियों को सहज महसूस कराते हैं। उन्हें पता है कि अगर किसी खिलाड़ी में असुरक्षा का भाव रहेगा, तो उसका प्रदर्शन प्रभावित होगा। इसलिए वह टीम में किसी को असुरक्षित महसूस नहीं होने देते। वह सभी को साथ लेकर चलते हैं। यही एक बेहतरीन कप्तान और नेता की पहचान होती है, और रोहित शर्मा इसे बहुत अच्छे से कर रहे हैं।”
READ MORE HERE :
Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!
Ravindra Jadeja joins CSK: पुष्पा स्टाइल में ज़्ड्डू ने ली चेन्नई में एंट्री, देखें धमाकेदार वीडियो